अपराध समाचार
बिहार: 4 फर्जी टॉपर्स समेत 6 लोग फरार, नौवीं के एग्जाम टला
- 256 Views
- June 09, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बिहार: 4 फर्जी टॉपर्स समेत 6 लोग फरार, नौवीं के एग्जाम टला
- Edit
फरार हुए सौरभ और रूबी
बिहार टॉपर्स घोटाले में आजतक के खुलासे में सामने आई फर्जी टॉपर्स में से चार छात्र सौरभ श्रेष्ठ, रूबी राय, शालिनी राय और राहुल लापता हैं. इनके अलावा बिशुन राय कॉलेज का डायरेक्टर बच्चा राय और बिहार बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी फरार हैं.
आनंद किशोर बने बोर्ड के नए चेयरमैन
मामले के तूल पकड़ने और एसआईटी की पूछताछ के बाद बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह बोर्ड के नए चेयरमैन आनंद किशोर होंगे जो फिलहाल पटना के डिविजनल कमिश्नर भी हैं.
नौवीं क्लास की परीक्षा टली
बिहार बोर्ड में चल रहे घमासान के बीच 9वीं क्लास की परीक्षा टाल दी गई है. परीक्षा कब तक टाली गई है और इसके पीछे क्या कारण हैं, इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने नहीं दी है. सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि नवम् वर्ग की वार्षिक परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है.
चार की गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में चार गिरफ्तारी हुई हैं. एसआईटी ने बुधवार को जीए इंटर कॉलेज की केंद्र अधीक्षक और प्रिंसिपल शैल कुमारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो क्लर्क और एक चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जीए इंटर कॉलेज बिशुन राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र था. राजेंद्र नगर ब्वॉयज हाई स्कूल के केंद्रीय अधीक्षक विश्वेश्वर यादव को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया गया था.
FIR भी की दर्ज
पुलिस ने रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली है. यह एफआईआर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बच्चा राय का भी नाम है.