राजनीति
‘शाह का खाना बनाने वाले रसोइए को ढूंढकर लाओ’
nobanner
‘शाह का खाना बनाने वाले रसोइए को ढूंढकर लाओ’
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी कार्यकर्त्ताओं को आदेश दिए हैं कि वे उस रसोइए को ढूंढकर लाएं जिसने शाह के लिए भोजन बनाया था। मायावती ने शंका जताई है कि जिस रसोइए ने शाह का खाना बनाया था, वह दलित नहीं था। पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. रामकुमार कुरील ने मायावती के इस आदेश की पुष्टि की है। कुरील ने दावा किया कि शाह के साथ 250 लोग आए थे और केवल 50 लोगों ने ही भोजन किया। दलितों के साथ भोजन करके आप उनका राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं जो सरासर गलत है।
Share this: