Menu

व्यापार
सस्ती नहीं होगी आपकी EMI, आरबीआई ने कहा- 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से बढ़ेगी महंगाई

nobanner

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक समीक्षा जारी कर दी है. इसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. EMI देने वालों के लिए यह परेशानी की बात है. क्योंकि ब्याज दर में बदलाव न होने से EMI के सस्ते होने की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.