देश
5 देश और 33 हजार KM का सफर 140 घंटे में, ऐसा है मोदी का फॉरेन ट्रिप मैनेजमेंट
मोदी अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड दौरा खत्म कर मंगलवार सुबह वॉशिंगटन डीसी पहुंचे।
मोदी अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड दौरा खत्म कर मंगलवार सुबह वॉशिंगटन डीसी पहुंचे।
नरेंद्र मोदी के मौजूदा फॉरेन टूर के दौरान उनका टाइम मैनेजमेंट फिर चर्चा में है। वे 6 दिन की इस ट्रिप को करीब 140 घंटे में पूरा करने वाले हैं। इस दौरान वे 45 घंटे फ्लाइट में रहेंगे और करीब 33 हजार किमी ट्रैवल करेंगे। बता दें कि मोदी अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड का दौरा खत्म कर चुके हैं। मंगलवार सुबह वे वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। अमेरिका में वे करीब 48 घंटे बिताएंगे। इसके बाद मेक्सिको जाएंगे। मोदी पिछले दो साल में 40 देशों का दौरा कर चुके हैं। गजब का टाइम मैनेजमेंट है पीएम का…
-मोदी ने अपने पिछले दौरों की तरह ही ट्रैवलिंग के दौरान होटल में रात गुजारने के बजाय फ्लाइट में ही सोने का फैसला किया। इस दौरे में भी उनकी यही स्टाइल दिख रही है।
– बता दें कि उन्होंने अपना दौरा 4 जून को अफगानिस्तान से शुरू किया था।
– मोदी के 5 देशों के दौरे में करीब 45 मीटिंगें तय की गई हैं। पीएमओ के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, यह पीएम के सबसे बिजी दौरों में से एक है। रोजाना एक के बाद एक 8 से 9 मीटिंग शेड्यूल की गईं।
कतर में मोदी ने कहा- मैं देश के लिए काम कर रहा हूं
– कतर के दोहा में रविवार को इंडियन कम्युनिटी प्रोग्राम में स्पीच देते समय पीएम ने कहा था कि कहा- “5 देश, 45 से ज्यादा मीटिंग… मैं यहां रहूं या भारत में, मैं अपने देश के लिए काम कर रहा हूं।”
अफगान और स्विट्जरलैंड में प्लेन से नहीं उतरा डेलिगेशन
– पीएम वक्त को लेकर इतने कमिटेड हैं कि अफगान और स्विट्जरलैंड दौरे के वक्त भारतीय डेलिगेशन उनके स्पेशल प्लेन से नहीं उतरा। ऐसा ही मेक्सिको में होगा। कहा जा रहा है कि ऐसा वक्त बचने के लिए किया गया।
रात में ही भारत लौटेंगे पीएम
– पीएम का दौरा मेक्सिको ट्रिप सबसे छोटा होगा। यहां वे करीब 4 घंटे रुक सकते हैं। मोदी मेक्सिकन प्रेसिडेंट से मुलाकात करने के अलावा एक प्राइवेट प्रोगाम में भी शामिल होंगे।
– नरेंद्र मोदी 9 जून को ही रात में मेक्सिको से भारत लौट आएंगे। उनकी यह यात्रा करीब 21 घंटे की होगी। वे फ्रेंकफर्ट में टेक्निकल हॉल्ट के समय ढाई घंटे रुकेंगे। 10 जून को सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। बाद इसी दिन फिर अपना कामकाज शुरू कर देंगे।
पीएम के पांच देशों की ट्रैवलिंग का ब्योरा
1. अफगानिस्तान: 4 जून
– सुबह 9.45 बजे मोदी दिल्ली से अफगानिस्तान रवाना हुए।
– दोपहर 12.30 बजे हेरात एयरपोर्ट पहुंचे।
– यहां करीब 4 घंटे रुके। 1700 करोड़ की लागत से बने सलमा डैम का इनॉगरेशन किया।
– इस दौरान उनके साथ अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी से मुलाकात की।
– मोदी हेरात से शाम 4 बजे कतर के लिए रवाना हुए।
2. कतर: ( 4-5 जून)
– शाम 7.18 बजे उनका प्लेन कतर के दोहा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।
– एक रात रुकने के बाद मोदी 5 जून को रात सवा आठ बजे स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए।
3. स्विट्जरलैंड: (6 जून)
– 6 जून की सुबह 3 बजे वे स्विट्जरलैंड के जेनेवा एयरपोर्ट पहुंचे।
– इसी दिन दोपहर सवा तीन बजे वे जेनेवा से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हुए।
4. यूएस (7-8 जून)
– रात 12.45 बजे (इंडियन टाइम) उनका प्लेन वॉशिंगटन डीसी पहुंचा।
– यहां करीब उनकी 16 मीटिंगें होनी हैं।
– मोदी यहां करीब 48 घंटे रहेंगे।
5. मेक्सिको (9 जून)
– मोदी 9 जून के मेक्सिको जाएंगे। वे यहां करीब 4 घंटे रुक सकते हैं।
( समय भारतीय समयानुसार दिया गया है।)
मनमोहन से कितना अलग है मोदी के ट्रैवलिंग का अंदाज
– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनमोहन सिंह किसी समिट में शामिल होने के लिए सिर्फ एक ही देश का दौरा करते थे और नाइट में ट्रैवल नहीं के बराबर करते थे।
– वहीं, मोदी ने अपने अफसरों से कह रखा है कि विदेश दौरों पर रात में ही ट्रैवल कर वक्त बचाया जाए, ताकि दिन में मीटिंगें शेड्यूल हो सकें और होटलों में गैरजरूरी स्टे नहीं किया जाए।
– मोदी के दौरे की ट्रैवलिंग टाइम को देखा जाए तो वे रात में ट्रैवल के दौरान प्लेन में सोए नहीं, बल्कि अफसरों के साथ ब्रीफिंग करते देखे गए हैं।
– हाल के पांच देशों के दौरे में भी यही टाइम मैनेजमेंट नजर आ रहा है।
– अफसरों का दावा है कि इसी वजह से यूपीए के मुकाबले एनडीए सरकार में पीएम के विदेश दौरे छोटे हुए हैं।
प्लेन में भी पूरा वक्त नहीं सोते मोदी
– एअर इंडिया वन पर भी मोदी पूरे वक्त आराम नहीं करते।
– मोदी एक दौरा पूरा होने के बाद प्लेन पर चढ़ते ही ब्रीफिंग करते हैं।
– इसके बाद दूसरे शहर में उतरने से 30 मिनट पहले अगली मीटिंग की ब्रीफिंग लेते हैं।
सोशल मीडिया पर हर पल की अपडेट
– फॉरेन मिनिस्ट्री पीएम के प्रोग्राम की हर पल की अपडेट कर रही है। फिर वह प्रोग्राम नाइट में हो या डे का।
– फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप के मुताबिक, उनके दौरे से रिलेटेड हर इन्फॉर्मेशन को चौबीस घंटे अपडेट किया जा रहा है।
– विकास स्वरूप खुद ट्वीट कर रहे हैं। इसके अलावा फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं ।
– इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
– स्वरूप ने रात 3 बजे स्विट्जरलैंड के जेनेवा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ट्वीट किया – “सुबह की मीटिंग के पहले देर रात पहुंचना।”
– बता दें कि पीएम ने करीब आधे दिन में यह दौरा पूरा किया। बाद में विकास ने फिर ट्वीट किया- “पीएम का दौरा खत्म और वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना।”