Menu

देश
INDvsZIM: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी

nobanner

धवल कुलकर्णी को कैंप देते धोनी

हरारे में आज भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पहला टी20 भारत 2 रनों से हार गया था. 3 मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए आज हर हाल में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी होगी. पहले टी20 में भारत करीबी मुकाबले में हार गया था.

भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं. जयदगेव उनादकट और ऋषि धवन की जगह धवल कुलकर्णी और बरेंदर सरन को मौका दिया गया है. सरन और कुलकर्णी दोनों का ये पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है.

जिम्बाब्वे ने एक परिवर्तन किया है. मुतुमबामी के स्थान पर पीटर मूर्स को अंतिम एकादश में मौका मिला है

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरेंदर सरन, यजुवेंद्र चहल

जिम्बाब्वे : ग्रेम क्रेमर (कप्तान), चामुनओरवा चिबाबा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, सिकंदर रजा बट, मैक्लम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, पीटर मूर्स, नेविल माद्जीवा, तौरेई मुजाराबानी और डोनाल्ड तिरिपानो