Menu

खेल
INDvsZIM LIVE: पहले बल्लेबाजी करने उतरा जिम्बाब्वे, फजल ने किया डेब्यू

nobanner

फजल को मैच से पहले कैप सौंपते धोनी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने टीम में एक बदलाव किया है. करुण नायर की जगह फैज फजल को टीम में शामिल किया गया है. फजल का ये डेब्यू मैच होगा.

पहले खेल रही जिम्बाब्वे को पहला झटका लग गया है. धवल कुलकर्णी ने छठे ओवर में मासाकाड्जा को 8 रन पर चलता कर दिया. जिम्बाब्वे में 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं.

पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में आज का मैच जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा.

पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उसने दोनों मैचों में आसानी से जीत हासिल की थी.

टीमें :

भारत : भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल.

जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मासाकाड्जा, चामुनओरवा चिबाबा, वुसिमुजी सिबांडा, टिमयसेन मारुमा, मेल्कोम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, रिचमोंड मुतुम्बामी, नेविले माडजिवा, तवांडा मुपारिवा और डोनाल्ड टिरिपानो.