देश
ISIS के नए वीडियो से सनसनी, पत्रकारों को कैमरे-लैपटॉप में बम लगाकर उड़ाया
हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने प्रोपेगेंडा वीडियो में ऐसे पांच पत्रकारों को मारने का वीडियो जारी किया है जो चोरी-छुपे दुनिया तक आईएसआईएस का असली चेहरा दिखाते थे। इस घटना को अंजाम देने के लिए बगदादी के सिरफिरों ने एक टेलीविजन पत्रकार के कैमरे में बम फिट किया और पत्रकार के गले में लटकाया और एक धमाके से पत्रकार की जान ले ली।
वहीं इस्लामिक स्टेट ने इस वीडियो को Inspirations of Satan यानी शैतान का प्रेरणा नाम दिया है। आईएसआईएस ने पत्रकारों में किसी को कैमरे में बम लगा कर, किसी को लैपटॉप में बम लगाकर, किसी का सिर कलम करके इन सिरफिरों ने पांच पत्रकारों की जान ले ली।
इस वीडियो को प्रोफेशनल अंदाज में शूट किया गया है, वीडियो में एक-एक करके हर पत्रकार का परिचय कराया जाता है, फिर खुद पत्रकार को ये कबूलते दिखाया गया है उन्हें किस बात के लिए आईएसआईएस सजा दे रहा है, यही नहीं पत्रकारों के बयान का नाट्य रूपांतरण तक किया गया है।
वीडियो में इस्लामिक स्टेट का आतंकी एक सांप का फन कुचलते हुए नजर आता है। वीडियो में कहा गया है कि जो सांप यानी पत्रकार उसके बारे में खिलाफ खबरें छापेगा या वीडियो बनाएगा उसका सिर कुचल दिया जाएगा, फिर चाहे वो यूरोप में ही क्यों ना रहता हो। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जानकारी दी है कि एक पत्रकार उसको खबर देने वाला 28 साल का समी जावदत है।
वीडियो के इकरारनामे के मुताबिक एक पत्रकार कुवैती न्यूज चैनल अल जजीरा और दूसरा न्यूयार्क स्थित ह्यूमन राईट वॉच को खबर देता था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक कत्ल किए गए पांचो पत्रकारों का अपहरण पिछले साल अक्टूबर में किया गया था। शक है कि सबको दिसंबर में ही मार दिया गया, लेकिन उनका वीडियो रविवार-26 जून को जारी किया गया है। बता दें कि यमन और इराक के बाद सीरिया पत्रकारों के लिए तीसरा सबसे खतरनाक मुल्क है। यहां 2011 से अब तक करीब 95 पत्रकार मारे जा चुके हैं।