मनोरंजन
JOLLY LLB-2 के लिए एक दिन का एक करोड़ चार्ज करेंगे अक्षय, 42 दिन होगी शूटिंग
JOLLY LLB-2 के लिए एक दिन का एक करोड़ चार्ज करेंगे अक्षय, 42 दिन होगी शूटिंग
मुंबई. अक्षय कुमार “जॉली एलएलबी-2′ की शूटिंग जुलाई से शुरू करेंगे। 62 करोड़ के बजट वाली इस सीक्वल मूवी में अक्षय कुमार की फीस 42 करोड़ रुपए होगी। वे मूवी के लिए लगातार 42 दिन शूटिंग करेंगे। यानी एक दिन की एक करोड़ रुपए फीस लेंगे। बता दें कि जॉली एलएलबी में मुख्य किरदार अशरद वारसी ने निभाया था। सीक्वल में अक्षय ने उन्हें रिप्लेस किया है।बाकी एक्टर्स तय नहीं…
– मूवी के डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं। हालांकि, बाकी एक्टर्स को अभी फाइनल नहीं किया गया है।
– मूवी का बजट 62 करोड़ रुपए तय हुआ है, जिसमें अक्षय की फीस 42 करोड़ है।
– सुभाष कपूर की यह मूवी कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसका सेट कोर्ट ही होगा।
– 50 दिन के एक ही शेड्यूल (स्टार्ट टू फिनिश) में मूवी पूरी की जाएगी। इसमें अक्षय को 42 दिन देने हैं।
– बता दें कि अक्षय इस मूवी में वे अरशद को करेंगे रिप्लेस करेंगे।
– इस मूवी लिए सैफ अली खान से भी बातचीत की गई थी, लेकिन अक्षय को मूवी की स्टोरी पसंद आई और उन्होंने पहले हां कह दी।
कोर्ट रूम के कारण बजट कम
– मूवी में बहुत भव्यता नहीं है, इसलिए इसे बनाने का बजट बहुत ही सीमित है।
– सिनेमा ट्रेड की भाषा में इस तरह की फिल्में ‘ठेके’ पर बनाई जाने वाली फिल्मों की कैटेगरी में आती हैं।
– यानी तय हुए बजट में भव्यता और बड़े कैनवास की मूवी बनाना या फिर बड़े सितारे को ऊंची फीस देकर मूवी को सीमित बजट में बनाना।
– अक्षय ने पहले भी इस तरह की कई फिल्में की हैं, जिनमें उनकी तगड़ी फीस थी और मूवी का प्रोडक्शन बजट मीडियम रहा।
– फराह खान के साथ “तीस मार खां’, प्रियदर्शन के साथ “खट्टा मीठा’ जैसी इसी तरह की फिल्में थीं।
अक्षय की पुरानी स्ट्रैटजी
– उनकी फीस का यह डिजिट बहुत बड़ा माना जा रहा है, लेकिन साल में तीन फिल्में करने वाले अक्षय की यही स्ट्रैटजी है।
– जब उनकी मूवी एवरेज कारोबार करती हैं या फ्लॉप हो जाती है, तब वे फीस घटाकर मूवी के मुनाफे में भागीदारी कर लेते हैं। या फिर फीस न लेकर मूवी के को-प्रोडयूसर बन जाते हैं।
– पिछले साल आई ‘बेबी’ का बिजनेस उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, तो अक्षय ने दूसरी फिल्मों में फीस घटा दी।
– “एयरलिफ्ट’ में वे बेहद कम फीस के साथ 70 फीसदी राइट्स रखने वाले को-प्रोडयूसर बन गए।
– एयरलिफ्ट सुपर हिट रही और अक्षय एक बार फिर बुलंदी पर हैं। पिछली कुछ फिल्मों के लिए घटाई फीस को उन्होंने इस मूवी से बैलेंस कर लिया है।