धर्म / आस्था
अमरनाथ यात्रा: जल्द अंतर्ध्यान हो जाएंगे बाबा बर्फानी!
- 661 Views
- July 05, 2016
- By admin
- in धर्म / आस्था, समाचार
- Comments Off on अमरनाथ यात्रा: जल्द अंतर्ध्यान हो जाएंगे बाबा बर्फानी!
- Edit
अमरनाथ यात्रा: जल्द अंतर्ध्यान हो जाएंगे बाबा बर्फानी!
श्रीनगर/जम्मू (बलराम): अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के तौर पर सुशोभित बाबा बर्फानी के इस बार भी यात्रा सम्पन्न होने से पहले ही अंतर्ध्यान होने की संभावना है। पिछले 10 वर्षों से हिम शिवलिंग पर ग्लोबल वार्मिंग का असर दिख रहा है। इस वर्ष तो 2 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के पहले ही दिन हिम शिवलिंग की लम्बाई और घनत्व सामान्य से काफी कम देखने को मिला।
ऐसे में, इस बात की संभावना बेहद क्षीण हो जाती है कि हिम शिवलिंग 17 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन को यात्रा की समाप्ति तक पवित्र गुफा में शोभायमान रहेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी यात्रा सम्पन्न होने से करीब 15 दिन पूर्व ही बाबा बर्फानी अंतर्ध्यान हो गए थे। नि:संदेह, हिम शिवलिंग के तेजी से पिघलने का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है। इसके अलावा पवित्र गुफा के आसपास का वातावरण भी इसे प्रभावित करता है।
क्या कहते हैं मौसम निदेशक
हिम शिवलिंग की कम लम्बाई और घनत्व पर जब मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस से बात की गई तो उनका कहना था कि नि:संदेह, पिछले 8 वर्षों से ग्लोबल वार्मिंग का असर तो है ही, साथ ही इस वर्ष कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फ भी कम पड़ी है। जहां तक पवित्र अमरनाथ गुफा के आसपास तापमान का सवाल है तो उसमें कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला है।
16208 शिव भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
श्री अमरनाथ यात्रा के तीसरे दिन 16208 शिव भक्तों ने पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के तौर पर सुशोभित बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 39995 हो गई है।