Menu

देश
अयोध्याः मुस्लिम पक्ष की पैरवी करने वाले हाशिम अंसारी का निधन

nobanner

बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाशिम अंसारी का निधन हो गया है। वह 96 साल के थे। आज सुबह साढ़े पांच बजे उन्होंने फैजाबाद स्थित घर में अंतिम सांस ली। हाशिम अंसारी 22-23 दिसंबर, 1949 को अयोध्या अधिगृहित परिसर में प्रकट हुए रामलला के मुकदमे में गवाह थे। हाशिम अंसारी 1950 से बाबरी मस्जिद की पैरवी कर रहे थे। हाल ही में उनको लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी में एडमिट भी कराया गया था।

बता दें कि 96 साल के अंसारी बाबरी मस्जिद मामले के सबसे बुजुर्ग पैरोकार थे। वे 1959 से इस मामले का मुकदमा अदालत में लड़ रहे थे। इस बाबत उन्होंने कई बार कोर्ट से बाहर जाकर भी हिन्दू धर्मगुरुओं से मिलकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया हालांकि उन प्रयासों के नतीजे नहीं निकल पाए।

अयोध्याः मुस्लिम पक्ष की पैरवी करने वाले हाशिम अंसारी का निधन
बाबरी मस्जिद विवाद के मुद्दई हाशिम अंसारी का आज अयोध्या में निधन हो गया। अंसारी कि उम्र 96 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि हाशिम लंबे समय से बीमार चल रहे थे