Menu

देश
इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने खारिज किया साउथ चाइना सी पर चीन का दावा, कहा- नहीं मानेंगे हम फैसला

nobanner

दक्षिण चीन सागर पर अध‍िकार को लेकर इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने चीन को जोर का झटका दिया है. हेग ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि दक्षिण चीन सागर पर चीन का कोई ऐतिहासिक अध‍िकार नहीं है. चीन ने इस फैसले को खारिज करते हुए कहा, ‘हम हेग ट्रिब्यूनल के फैसले को स्वीकार नहीं करते और न ही मान्यता देते.’

ट्रिब्यूनल ने यह फैसला, फिलीपींस की उस याचिका पर सुनाया जिसमें दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन के दावे को चुनौती दी थी. ट्रिब्यूनल का यह फैसला इस रणनीतिक जलमार्ग पर पहले से चल रहे विवाद में तनाव और बढ़ा सकता है.

चीन को इस फैसले की पहले ही भनक लग चुकी थी और इसलिए चीनी अध‍िकारियों ने एक दिन पहले ही कहा था कि फैसला चीन के खिलाफ होगा और बीजिंग इसे स्वीकार नहीं करेगा.

ये देश करते हैं साउथ चाइना सी पर दावा
चीन लगभग समूचे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जताता रहा है. फिलीपींस, मलेश‍िया, ताइवान और वियतनाम भी दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करते हैं.