Menu

राजनीति
कश्मीर के हिंसक हालात पर पीएम मोदी ने की 2 घंटे तक हाई लेवल मीटिंग, कहा- मत करो फसाद

nobanner

जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को बैठक की. 7आरसीआर में हुई यह बैठक लगातार दो घंटे तक चली. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की और राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद बताया कि पीएम ने कहा है कि वे राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे. पीएम ने राज्य के हालात पर चिंता जताई और बेकसूरों को परेशानी न होने देने की अपील की.

पढ़ें: कश्मीर हिंसा के अब तक के 10 UPDATE
जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे राज्य के हालात पर पीएम करीबी से नजर बनाए हुए हैं. पीएम ने अमरनाथ यात्रा को लेकर किए गए इंतजाम पर संतोष जताया.

इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल समेत तमाम वरिष्ठ मंत्री और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पीएम को आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुए हालात का ब्योरा दिया गया.

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी दौरा रद्द किया
इस बीच, कश्मीर के बिगड़ते हालात की वजह से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. राजनाथ 17 जुलाई को अमेरिका में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने वाले थे.

मोदी मंगलवार सुबह ही चार अफ्रीकी देशों की चार दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे हैं. इससे पहले राजनाथ सिंह ने सोमवार को पर्रिकर, जेटली, डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया था. बता दें कि शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में उपजे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.