Menu

देश
काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को बड़ी राहत, राजस्‍थान हाईकोर्ट ने दो मामलों में बरी किया

nobanner

काला हिरण शिकार केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। राजस्‍थान हाईकोर्ट ने आज 17 साल पुराने हिरण के शिकार केस में सलमान खान को बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने हिरण शिकार के दो अलग-अलग मामलों पर सलमान खान पर फैसला सुनाया। घोड़ा गांव में एक हिरण के शिकार के मामले और भवाद गांव में दो चिंकारा के शिकार के मामले में सलमान को बरी किया गया।

गौर हो कि सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में चल रहे हिरण शिकार मामले में हाईकोर्ट की ओर से आज फैसले का दिन था। उनकी ओर से हिरण शिकार के दो मामलों में निचली अदालत की ओर से सुनाई गई एक व पांच साल की सजा के खिलाफ अपील दायर की गई थी। हाईकोर्ट में मई के अंतिम सप्ताह में इस मामले में बहस पूरी हो गई थी और न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सलमान ने निचली अदालत से दो मामलों में मिली सजा को चुनौती दे रखी थी।

जानकारी के अनुसार, राजस्‍थान हाईकोर्ट ने हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाते हुए सलमान को दोनों मामलों में बरी कर दिया। सलमान ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी, अभिनेता को एक साल और पांच साल की सजा मिली हुई थी। इस फैसले के बाद सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करता हूं।

सलमान की बहन अलवीरा वकील के साथ हाईकोर्ट में मौजूद थीं। 1998 के इस मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए निचली अदालत पहले ही उन्हें सजा सुना चुकी थी। सलमान खान ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने मई के आखिरी सप्ताह में मामलों में सुनवाई पूरी कर ली थी।