Menu

दुनिया
ढाका के रेस्टोरेेंट में हुए आंतकी हमले की दर्दनाक तस्वीरें आई सामने

nobanner

ढाका: कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बंगलादेश की राजधानी ढाका के राजनयिक इलाके में स्थित एक रेस्टोरेेंट पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें अज्ञात बंदूकधारियों ने विदेशी नागरिकों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है। ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की होले आर्टिसन बेकरी कैफे में शुक्रवार देर रात आतंकियों ने हमला बोलकर 20 लोगों को बंधक बना लिया। शनिवार सुबह तक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 18 बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

आई एस ने ली इस हमले की जिम्मेदारी ली
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने रेस्त्रां के अंदर 6 आतंकियों को मार गिराया है। एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो का पता नहीं चला है। वहीं इस आतंकी हमले में 36 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया में सिर्फ विदेशियों को ही बंधक बनाए जाने की खबर है। आई एस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि इस क्षेत्र में आईएस के प्रमुख प्रतिद्वंदी अलकायदा ने भी इसकी जिम्मेदारी ली है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

लोगों के बीच यह रेस्टोरेंट है काफी लोकप्रिय
हमलावरों ने पुलिस को घटनास्थल से दूर रखने के लिए उन पर बम फेंके। यह रेस्टोरेंट राजनयिकों और मध्यमवर्ग के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। ढाका के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि बंधकों को रिहा कराने का अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। आईएस ने 24 लोगों के मारे जाने का दावा किया जिसका सुरक्षाबलों ने खंडन किया है। मौके पर पहुंचे रैपिड एक्शन बटालियन के जवानों और पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है। रैपिड एक्शन बटालियन के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि बम फेंके जाने और गोलियों के चलने से ढाका पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

हमलावरों ने बत्तियां बुझाकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम विस्फोट करने से पहले सभी हमलावर ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगा रहे थे। उनके मुताबिक हमलावरों ने रेस्टोरेंट की सभी बत्तियां बुझाकर उसे पूरी तरह से अंधेरा कर दिया है। लगभग 16 करोड़ की आबादी वाले बंगलादेश में पिछले करीब डेढ़ वर्षों के दौरान नास्तिकों, धार्मिक अल्पसंख्यकों, समलैंगिकों, विदेशियों पर हमलों की सख्यां में बढ़ोत्तरी हुई है।