देश
ढाका में आईएस हमले ने बढ़ाई सरकार की चिंता, बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट
अगरतला। बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक रेस्त्रां में शुक्रवार की रात में आतंकवादी हमले ने भारत सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। इस हमले में एक भारतीय लड़की तारिषी की भी मौत हुई है जो अमेरिका में पढ़ती थी। आईएस आतंकियों के हमले में कुल 20 विदेशियों की मौत हुई।
आतंकी के मद्देनजर बांग्लादेश से लगती 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा पर से अक्सर बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ होती है बांग्लादेशी भारत में घुस जाते हैं। आईएस पहले ही कह चुका है कि उसके निशाने पर असम और प. बंगाल हैं। ऐसे में भारत की चिंता और बढ़ गई है।
ढाका में आईएस हमले ने बढ़ाई सरकार की चिंता, बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक रेस्त्रां में शुक्रवार की रात में आतंकवादी हमले के मद्देनजर बांग्लादेश से लगती 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ढाका में आतंकवादी हमले की सूचना यहां मिलते ही बीएसएफ और राज्य पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया ताकि कोई भी अवांछित तत्व सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके।
ढाका के रेस्त्रां में 19 साल की भारतीय लड़की तारिषी जैन सहित 20 बंधकों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। उक्त रेस्त्रां में बाद में कमांडो ने कार्रवाई की जिसमें छह हमलावर मारे गए जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया।