Menu

देश
बिहार: नक्सलियों के साथ कोबरा जवानों की मुठभेड़, बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 जवान शहीद

nobanner

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान

बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 10 कमांडो शहीद हो गए हैं जबकि 5 घायल हैं. सभी कमांडो कोबरा बटालियन के थे. मुठभेड़ के दौरान 3 माओवादी भी मारे गए हैं.

जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के सोनदाहा में कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई थी. देर शाम मुठभेड़ खत्म हो गई और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

CRPF के DG करेंगे घटनास्थल का दौरा
औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले का जायजा लेने के लिए CRPF के डीजी दुर्गा प्रसाद का घटनास्थाल का दौरा करेंगे. साथ ही उन्होंने इस हमले की पूरी जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर दी.

सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल जवानों को इलाज के लिए गया भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले जवानों की संख्या में इजाफा हो सकता है.