Menu

देश
मंत्रिमंडल में फेरबदल इस सप्ताह, नए चेहरों को मौका देंगे पीएम मोदी

nobanner

मंत्रिमंडल में फेरबदल इस सप्ताह, नए चेहरों को मौका देंगे पीएम मोदी

मंत्रिमंडल में इस सप्ताह भारी फेरबदल होने की संभावना है। कुछ नए चेहरे इसमें शामिल हो सकते हैं तो कुछ का ओहदा बढ़ाया जा सकता है। ऐसी अटकलें भी हैं कि खराब प्रदर्शन के कारण कुछ मौजूदा मंत्रियों की विदाई भी हो सकती है।

मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास पिछले तीन-चार सप्ताह से लगाए जा रहे थे लेकिन मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के लिए 30 जून को प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद संसद के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल को लगभग तए माना जा रहा है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से आरंभ हो रहा है। करीब 4 घंटे चली इसी मैराथन बैठक में प्रत्येक मंत्रालय की ओर से पिछले 2 साल के अपने काम-काज का लेखा जोखा पेश करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं का ब्यौरा भी दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों से सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि के खर्च की जानकारी हासिल की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि इन सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषणा पत्र में किए गए वादों को सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंचाने में विभिन्न मंत्रालयों की भूमिका की समीक्षा भी की थी।

ऐसी खबर है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल प्रधानमंत्री के 7 जुलाई को अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने के पहले कभी भी हो सकता है। इसके पीछे मुख्य वजह कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव माने जा रहे हैं। इसे प्रधानमंत्री द्वारा संसद के मानसून सत्र के पहले सरकार की छवि को बेहतर बनाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है। मौजूदा समय में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् में प्रधानमंत्री को मिलाकर 64 मंत्री हैं। इसमें 27 कैबिनेट स्तर के, 12 स्वतंत्र प्रभार वाले और 25 राज्य मंत्री हैं।

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के मौजूदा फेरबदल में 4 शीर्ष मंत्रियों गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेतली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के विभागों में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। ऐसा अनुमान है कि 75 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले मंत्रियों की विदाई की जा सकती है। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रहे श्री सर्बानंद सोनोवाल के असम का मुख्यमंत्री बन जाने के बाद उनके मंत्रालय में मंत्री पद रिक्त है। उसे भी भरा जाना है ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लगभग तय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में पिछला फेरबदल नवंबर 2014 में किया था जब श्री सुरेश प्रभु को रेल मंत्री और श्री मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री के तौर पर इसमें शामिल किया गया था।