देश
मायावती को “अपशब्द” कहने पर मौर्या ने मांगी माफी
(20 जुलाई):बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने पर यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने माफी मांगी है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा, ”बीजेपी की तरफ से दिया गया ऐसा बयान प्रदेश में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर दिया गया। ये बसपा की बढ़ती हुई ताक़त की बौखलाहट है और कुछ नहीं।”
आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट दयाशंकर ने कहा था, ”मायावती टिकट बेचती है, वह एक बड़ी नेता हैं और तीन बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वह एक करोड़ में टिकट देती हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दो करोड़ उनके पास आ जाए तो वह उसे टिकट दे देंगी। वहीं अगर उसी टिकट के लिए कोई तीन करोड़ लेकर आता है तो वह उन पिछले दोनों उम्मीदवारों को टिकट काटकर उसे दे देंगी। मायावती आज #$@^& से भी बदतर चरित्र की हो गई हैं।