देश
मायावती पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को यूपी STF ने बक्सर से किया गिरफ्तार
nobanner
दयाशंकर सिंह
मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार को बिहार के सीमावर्ती बक्सर जिले से गिरफ्तार किया.
बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह को गुरुवार को हाई कोर्ट ने भी राहत देने से इनकार कर दिया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
दयाशंकर सिंह को बक्सर के शुगर मील कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. वह अपने एक परिजन के यहां छुपे हुए थे. सोमवार को ही लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था.
Share this: