राजनीति
‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है, माया ने बेचा 10 करोड़ में टिकट’
nobanner
‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है, माया ने बेचा 10 करोड़ में टिकट’
गोरखपुर: शनिवार को बसपा के बागी विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उनका आरोप है कि पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी और उनके परिवार के लोग उनकी हत्या करा सकते हैं। वहीं उन्होंने मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी लगाया। राजेश त्रिपाठी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की 10 साल सेवा की उसे यूं ही नहीं छोड़ दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस माफिया को हराकर वह दो बार चिल्लूपार की जनता के भरोसे पर खरे उतरे, उसी के बेटे को मायावती ने 10 करोड़ रुपए लेकर टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग में यह बात साफ हो गई थी कि उनकी हत्या की सुपारी हरिशंकर तिवारी और उनके परिवार ने दी है और तत्कालीन डी.जी.पी. भी इस बात को जानते हैं।
Share this: