Menu

टेक्नोलॉजी
रिलायंस Lyf ने उतारा 4G स्मार्टफोन, बाजार में मचाई हलचल

nobanner

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उतारकर रिलायंस रिटेल ने हलचल मचा दी है। LYF (लाइफ) स्मार्टफोन+ ब्रांड के तहत फ्लेम3, फ्लेम4, फ्लेम5 और फ्लेम6 की कीमतों को कम किया गया है। ग्राहक अब सिर्फ 2999 रुपये में वोल्टी तकनीक वाला स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। यह अब तक का सबसे सस्ता वोल्टी स्मार्टफोन फोन है। इतनी कम कीमत पर इससे पहले किसी भी कंपनी ने वोल्टी स्मार्टफोन ऑफर नही किया। 2999 रुपये में लाखों ग्राहक अब डिजिटल दुनिया की सैर कर सकेंगे।

फ्लेम सीरीज समेत LYF (लाइफ) ब्रांड के सभी स्मार्टफोन्स आधुनिक वोल्टी (वॉयस ओवर एलटीई) तकनीक से लैस हैं। फिर चाहे वह किसी भी कीमत के क्यों न हों। 4जी का असली अनुभव तो वोल्टी तकनीक वाले फोन से ही मिल पाता है। HD क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल और वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में मनमाफिक स्विचिंग, मल्टी पार्टी वीडियो एंव वॉयस कॉफ्रेसिंग की सुविधा सरीखे तमाम फीचर आपको फ्लेम सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में मिलेंगे।

रिलायंस Lyf ने उतारा 4G स्मार्टफोन, बाजार में मचाई हलचल
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उतारकर रिलायंस रिटेल ने हलचल मचा दी है। LYF (लाइफ) स्मार्टफोन+ ब्रांड के…

भारतीय स्मार्टफोन उद्योग के इतिहास में यह शायद पहली बार है कि वोल्टी तकनीक और बेहतरीन फीचर से लैस स्मार्टफोन अब आम ग्राहकों की पहुंच में हैं। ये वो ग्राहक हैं जो मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ वॉयस कॉल करने के लिए किया करते थे। ग्राहक अब अपनी जेब और जरूरतों के हिसाब से वोल्टी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 2999 रुपये है।

फ्लेम सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में दो सिम स्लॉट हैं। उपभोक्ता चाहे तो एक 2जी और एक 4जी सिम एकसाथ इस्तेमाल कर सकता है। LYF (लाइफ) ब्रांड के सभी स्मार्टफोन्स फ्री Jio प्रिव्यू ऑफर के साथ आते हैं। इस ऑफर के तहत LYF (लाइफ) स्मार्टफोन की खरीद के साथ ही ग्राहक Jio की तमाम सर्विसेज का लाभ उठा सकेगा। जो लोग 2जी, 3जी नेटवर्क को छोड़ एडवांस 4जी अपनाना चाहते हैं, उनके लिए फ्लेम स्मार्टफोन एक बेहद किफायती और आदर्श प्लेटफॉर्म साबित होगा। पर इसका यह मतलब कतई नही कि गुणवत्ता से कोई समझौता किया गया है। फ्लेम सीरीज के स्मार्टफोन्स खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही उनमें बेहतर हार्डवेयर प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

मल्टी टास्किंग फ्लेम स्मार्टफोन्स क्वॉड कोर 1.5GHz प्रोसेसर पर चलते हैं। जिससे स्मार्टफोन पर एक ही साथ कई काम निपटाए जा सकें। लगातार इस्तेमाल से मोबाइल की स्क्रीन पर पड़ने वाली खरोंचों और धूल आदि के खतरों से निपटने के लिए फ्लेम सीरीज के स्मार्टफोन्स में Asahi DragontrailTM ग्लास का प्रयोग किया गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन मोबाइल की हैंडलिंग को आसान बनाता है। फ्लेम स्मार्टफोनस का इंटरफेस 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है, ताकि भाषा कभी भी बेहतरीन डिजिटल अनुभव के आड़े ना आए।

यादगार पलों को कैमरे में कैद करने के लिए फ्लेम सीरीज के स्मार्टफोनस रियर और फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा से लैस है। यही नहीं हाई डायनैमिक रेंज मोड (HDR), पैनोरामा, फेस डिटेक्शन, स्माईल शटर, निरंतर शॉट लेने की क्षमता, स्लो मोशन वीडियो, वाइट बैलंस, एंटी बैंडिग और ISO जैसे फीचर आपकी कल्पना को पंख लगा देंगे। फ्लेम स्मार्टफोनस् में फोटोग्राफी फीचर इतने अच्छे है कि कभी कभार फोटो क्लिक करने वाले लोग भी उम्दा फोटो खींच सकते हैं।

भारतीय मोबाइल फोन बाजार में स्मार्टफोन और साधारण मोबाइल फोन के बीच बराबर एक लकीर खिंची रही। और इसकी बड़ी वजह रही दोनों मोबाइल सेंगमेंट्स की कीमतों में अंतर। साधारण मोबाइल फोन की कीमत पर स्मार्टफोन बाजार में उतार कर LYF (लाइफ) ने दोनों सेगमेंट के बीच की खाई को पाटने की कोशिश की है। उम्मीद है लाखो ग्राहकों को इसका फायदा पहुंचेगा।

भारत -‘डिजिटल इंडिया’ बनने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मकसद देश को डिजिटल और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलना है। पर यह तभी संभव है, जब इंटरनेट की ताकत देश के हर खासो-आम के हाथों में हो। रिलायंस रिटेल ने स्मार्टफोन की कीमतें कम कर इस दिशा में एक नई पहल की है। अब हाई स्पीड डिजिटल हाइवे हर किसी की पहुंच में होगें। और देश तरक्की की राह पर फर्राटे से दौड़ लगा सकेगा।