Menu

देश
संसद में आज भगवंत मान के वीडियो पर बवाल के आसार, बीजेपी सांसदों ने चर्चा के लिए दिया नोटिस

nobanner

संसद के मानसून सत्र में अबतक हंगामे की वजह से कोई बड़ा विधेयक पास नहीं हो पाया है. शुक्रवार को भी सदन में हंगामे के आसार हैं. आप सांसद भगवंत मान द्वारा संसद का वीडियो बनाने का मामला गरमा सकता है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और महेश गिरि ने भगवंत मान के वीडियो मामले पर शून्यकाल में चर्चा के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने भी मान के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

संसद का वीडियो बनाने पर बवाल बढ़ा
दरअसल AAP सांसद भगवंत मान ने संसद का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसको लेकर बवाल बढ़ गया है. विपक्ष का आरोप है कि संसद की सुरक्षा के साथ भगवंत ने खिलवाड़ किया है. इस वीडियो को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की आज भगवंत मान से मुलाकात होनी है. साथ ही स्पीकर ने संसद के सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा ऊना में दलितों के साथ मारपीट का मामला भी संसद में फिर उठ सकता है.

GST पर अब तक चर्चा नहीं
सरकार के सामने जीएसटी बिल को पास करना इस सत्र में सबसे जरूरी है. लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही अब तक हंगामे की भेंट चढ़ती रही है. कई महत्वपूर्ण बिल अटके हुए हैं. हंगामे की वजह से अबतक संसद में एकजुटता नहीं दिखाई दी है.

मानसून सत्र में हंगामा जारी
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे हालात पर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर हमारे देश की शान है. भारत में जो भी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, उनके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. कश्मीर में जो हालात बने हैं उनके लिए भी पाकिस्तान जिम्मेदार है.’