देश
सवा करोड़ की शर्ट पहनने वाले को बेटे के सामने पीट-पीटकर मार डाला
महाराष्ट्र के पुणे में सोने की शर्ट पहनने वाले 48 वर्षीय व्यवसायी की उसके बेटे के सामने पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। दत्ता फुगे पुणे के पिंपरी-छिंछवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसाय करते थे। वो अपने क्षेत्र में तब चर्चा का विषय बन गए थे जब 2012 में उन्होंने 3.5 किलोग्राम की सोने की शर्ट करीब 1.27 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदी थी।
पुलिस ने कहा है कि फुगे का 22 वर्षीय बेटा भी उसी स्थान पर ‘जन्मदिन’ मनाने के लिए पहुंचा था और वो अपने पिता की मौत का गवाह है जिसे हमलावरों ने छोड़ दिया। फुगे पिंपरी- छिंछवाड़ नगर निगम से पूर्व पार्षद के पति रहे हैं और उनका चिटफंड और पैसे उधार देने का व्यवसाय करता था।
पुलिस ने बताया कि फुगे पर उनके बेटे के सामने ही 12 लोगों ने हमला किया। हमला दीघी क्षेत्र के एक खुले मैदान में बृहस्पतिवार देर रात 11.30 बजे के करीब किया गया। फुगे पर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया।
पुलिस इंस्पेक्टर नवनाथ घोगारे ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया मिल रही जानकारी के अनुसार फुगे और उनके बेटे को हमलावरों में से किसी एक ने जनमदिन मनाने के लिए बुलाया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फुगे कैसे उस खुले मैदान में पहुंचे जहां उनकी हत्या की गई थी।’