दुनिया
IS ने जारी किया वीडियो, बांग्लादेश में फिर हमलों की दी धमकी
IS ने जारी किया वीडियो, बांग्लादेश में फिर हमलों की दी धमकी
बंग्लादेश की राजधानी ढाका पर हुए आंतकी हमले को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि आतंकी संगठन आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए आईएस ने बांग्लादेश को और हमलों की धमकी दी है। इतना ही नहीं आईएस ने ‘मुजाहिदों’ और ‘मुजाहिद देशों’ पर भी हमले करने की धमकी दी है। ये वीडियो रक्का से बांग्ला में आईएस से जुड़ी एक वेबसाइट पर जारी किया गया और बुधवार को इसे यू-ट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया।
वीडियो में जिन लोगों को दिखाया गया है, उनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में ये लोग कह रहे हैं, ‘हम मुजाहिदों की हत्या करना तब नहीं बंद नहीं करेंगे, जब तक हम जीतेंगे नहीं या अपने धर्म के लिए जान नहीं दे देंगे। हम शहीद होंगे और शहादत देंगे। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वीडियो में एक दूसरा शख्स सरकार को काफिर कह रहा है। उसने कहा, ‘सरकार ने अल्लाह का कानून बदल दिया है और इंसानों का बनाया हुआ कानून लागू कर दिया है इसलिए ये अब काफिर हो गए हैं। हमारे धर्म के मुताबिक ये हमारा फर्ज है कि हम इनके खिलाफ लड़ें।
मुजाहिद दुनियाभर में बेगुनाह मुस्लिमों की विमानों और बम धमाकों के जरिए जान ले रहे हैं। वीडियो में तीसरा शख्स मुस्लिम भाई-बहनों को जिहाद के लिए आगे आने को कह रहा है और वो कहता है, ‘इंशा अल्लाह, अल्लाह हमारा जिहाद कबूल करेगा। आईएस ने ढाका हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि बांग्लादेश की जांच एजेंसियों ने इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का लिंक भी बताया था। बता दें कि शुक्रवार को ढाका के राजनयिक इलाके के मशहूर रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी।