देश
ISIS ने दी रियो ओलंपिक पर हमले की धमकी
(20 जुलाई):फ्रांस अटैक के बाद आईएसआईएस ब्राजील के रियो डि जेनेरो में होने वाले ओलंपिक गेम को निशाना बना सकते है। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी ओलंपिक के दौरान फ्रेंच के एथलीटों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।
ISIS के नेता अबूबकर-अल-बगदादी ने अंसार-अल-खलीफा चैनल पर बोला है कि अगर फ्रेंच पुलिस हमला करना नहीं बंद करता है तो इनके लिए अच्छा नहीं होगा। ब्राजील पुलिस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। फ्रांस की खुफिया जांच एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भी ब्राजील के इस्लामिक कट्टरपंथी ओलंपिक खेलों के दौरान फ्रांसीसी एथलीट दल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।
पहले भी पेरिस अटैक के बाद इस्लामिक स्टेट ने ट्वीट कर कहा था कि ब्राजील तुम अगला टारगेट हो। इस्लामिक स्टटे के इस धमकी के बाद से खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई है। इसके साथ ही 5 अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ब्राजील का सुरक्षा के लिए 85 हजार सैनिकों को तैनात करने की योजना है।