Menu

धर्म / आस्था
LIVE: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

nobanner

उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले पीएम मोदी शुक्रवार को पूर्वांचल को बड़ी सौगात देने वाले हैं. व‍ह सुबह 10:50 बजे गोरखपुर पहुंच चुके हैं. वह अभी गोरखनाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंदिर में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम इसके बाद नए एम्स की आधारशीला रखेंगे.

गोरखनाथ मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
एम्स की आधारशिला के बाद पीएम गोरखपुर के उस फर्टिलाइजरकारखाने के पुनरूद्धार करेंगे जो दशकों से बंद है. 1969 में गोरखपुर में ये फर्टिलाइजर कारखाना खुला था, लेकिन पिछले काफी दिनों से ये एक खंडहर में तब्दील हो गया है. इससे पहले सुबह गोरखपुर में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.

पीएम मोदी की इस यात्रा के कई मायने
पीएम की इस गोरखपुर की यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर योगी आदित्यनाथ की अनकही दावेदारी किसी से छिपी नहीं है, वहीं कानपुर के भिठुर में आरएसएस की बैठक में योगी आदित्यनाथ के लिए हुई लॉबिंग भी सामने आई. ऐसे में पीएम मोदी का गोरखनाथ मंदिर में जाना कई कयासों को जन्म दे रहा है.

योगी समर्थक उत्साहित
योगी के समर्थक तो इस बात से ही खुश हैं कि पीएम मोदी न सिर्फ पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ के इलाके सेचुनावी वादों और घोषणाओं की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि गोरखनाथ मंदिर आकर पूर्वांचल में इलाके में योगी के दबदबे को स्वीकार कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूर्वांचल में खास जोर लगा रखा है और पीएम की इस मंदिर यात्रा को योगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर आगवानी कर वापस चले जाएंगे जबकि राजपाल राम नाइक पीएम के साथ कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे.