Menu

देश
LIVE: पढ़ें, मन की बात में क्या बोल रहे हैं पीएम मोदी

nobanner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की शुरुआत रियो ओलंपिक से की। पीएम ने ओलंपिक में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि आने वाले दिनों में पूरे देश में खेल का रंग हर नौजवान को उत्साह-उमंग के रंग से रंग देगा। कुछ ही दिनों में विश्व का सबसे बड़ा खेलों का महाकुंभ होने जा रहा है। रियो हमारे कानों में बार-बार गूंजने वाला है।

हमारी आशा-अपेक्षाएं तो बहुत होती हैं, लेकिन रियो में जो खेलने के लिए गए हैं, उनका हौसला बुलंद करने का काम भी देशवासियों का है। हम भी आने वाले दिनों में, जहां भी हों, हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिये कुछ-न-कुछ करें। यहां तक जो खिलाड़ी पहुंचता है, वो बड़ी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचता है। एक प्रकार की कठोर तपस्या करता है।

LIVE: पढ़ें, मन की बात में क्या बोल रहे हैं पीएम मोदी
पीएम ने ओलंपिक में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि आने वाले दिनों में पूरे देश में खेल का रंग हर नौजवान को उत्साह-उमंग के रंग से रंग देगा।

पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी रियो ओलंपिक के लिए गए हुए हमारे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दें। आप मुझे ‘NarendraModi App’ पर खिलाड़ियों के नाम शुभकामनाएं भेजिए, मैं आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाऊंगा।

पीएम ने मन की बात में बारिश का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हम लोग अकाल की चिंता कर रहे थे और इन दिनों वर्षा का आनंद भी आ रहा है, तो बाढ़ की ख़बरें भी आ रही। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर बाढ़-पीड़ितों की सहायता के लिए कंधे से कंधा मिला कर के भरपूर प्रयास कर रही हैं।

वहीं पीएम से बारिश में बीमारियों से बचाव करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि डेंगू से से बचा जा सकता है। थोड़ा स्वच्छता पर ध्यान रहे, थोड़े सतर्क रहें और सुरक्षित रहने का प्रयास करें।

महिलाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि देश में हर वर्ष 3 करोड़ महिलाएं गर्भावस्था धारण करती हैं, प्रसूति के समय कभी मां मरती है, कभी बालक मरता है, कभी दोनों मरते हैं। एक दशक में माता की असमय मृत्यु की दर में कमी तो आई है, लेकिन फिर भी आज बहुत बड़ी मात्रा में गर्भवती माताओं का जीवन नहीं बचा पाते हैं।

सरकार ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व; अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क जांच की जाएगी।