Menu

टेक्नोलॉजी
VIDEO : आइए आपको बिना ड्राईवर की बस पर कराएं सफ़र

nobanner

(20 जुलाई) :क्या आपने ड्राइवर के बिना चलने वाली बस पर कभी सफर किया है। मर्सिडीज़ बेंज ने ऐसी ही एक बस को लॉन्च किया है। इस बस को भविष्य का ट्रांसपोर्ट बताया जा रहा है। इस बस का नीदरलैंड में 12 मील (20 किमी) के रास्ते पर टेस्ट रन किया गया। एम्सटर्डम में इस टेस्ट रन के दौरान किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

हालांकि इस बस में ड्राइवर को एमरजेंसी की स्थिति में काबू पाने के लिए रखा गया था। लेकिन ड्राइवर को कहीं कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

देखें वीडियो-