मनोरंजन
अमेरिकी राजदूत ने मांगी शाहरुख से माफी, कहा दोबारा ऐसा नहीं होगा
nobanner
अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोके जाने के बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका ने माफी मांगी है। शाहरुख खान को शुक्रवार को लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर रोका गया था। किंग खान ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की तो भारत में अमेरिकी राजदूत रिच वर्मा ने ट्वीट कर अमेरिका की तरफ से माफी मांगी है।
रिच वर्मा ने ट्वीट किया है, ‘शाहरुख खान, लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हुई मुश्किल के लिए माफी, हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसा न हो। आपका काम अमेरिका समेत दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’
शाहरुख खान ने अमेरिकी राजदूत के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर लिखा है, ‘कोई मुश्किल नहीं सर, केवल प्रोटोकॉल का सम्मान किया जाए, इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं है। यह केवल असुविधा थी। ध्यान देने के लिए शुक्रिया।’
Share this: