Menu

राजनीति
आनंदीबेन पटेल ने गुजरात मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा: सूत्र

nobanner

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उन्होंने सोशल साइट्स पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने गुजरात भाजपा प्रमुख को अपना इस्तीफा दिया। सूत्रों के अनुसार नए मुख्यमंत्री पर बुधवार तक फैसला आ सकता है। इसके लिए नितिन पटेल का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह ने आनंदीबेन के इस्तीफे के बाद कहा कि आनंदीबेन ने इस्तीफे की पेशकश की है। वह पार्टी के संसदीय बोर्ड के सामने इसे रखेंगे। इसके बाद ही इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अपने फेसबुक पर लिखा, ‘दो साल से पार्टी में ऐसी परंपरा है कि 75 से ऊपर के सदस्य बड़े पदों से खुद मुक्त हो रहे हैं। इसी परंपरा को मैं आगे बढ़ा रही हूं। मैं भी नवंबर में 75 साल की होने जा रही हूं। मैं हमेशा से ही बीजेपी की विचारधारा, सिद्धांत और अनुशासन से प्रेरित हूं और इसका आज तक पालन करती आई हूं। पिछले कुछ समय से पार्टी में 75 से ऊपर के उम्र के नेता और कार्यकर्ता स्वैच्छिक रूप से अपना पद छोड़ रहे हैं, जिससे युवाओं को मौका मिले। यह एक बहुत अच्छी परंपरा है। मेरे भी नवंबर महीने में 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। 2017 के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन चुनाव में नवनियुक्त होने वाले मुख्यमंत्री को ज्यादा समय मिले, इसके लिए मैंने दो महीने पहले ही हाईकमान से इस जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिए निवेदन किया है। मैं आज फिर से इस पत्र के द्वारा पार्टी के नेताओं से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश करती हूं।’