दुनिया
इटली में भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, दो की मौत, सैकड़ों लोग फंसे
इटली के रिएती में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर छह तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग फंस गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इटली के ‘आईएनजीवी’ के हवाले से बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 1:36 बजे दर्ज किए गए. इस दौरान राजधानी रोम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
रोम और मध्य इटली में आधी रात के बाद आए भूकंप की शुरुआती तीव्रता 6.1 आंकी गई, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने तीव्रता 6.2 बताई. भूकंप के कारण मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए.
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा है कि भूकंप का केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था. रोम के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए.