देश
कश्मीर में खुलेआम रैली कर लोगों को धमका रहे आतंकी, मांगा आजादी के लिए समर्थन
कश्मीर में खुलेआम रैली कर लोगों को धमका रहे आतंकी, मांगा आजादी के लिए समर्थन श्रीनगर: कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि अब वो घाटी में खुलेआम रैली कर लोगों को धमका रहे हैं। बुधवार को कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल के दो आतंकी हाथियारों से लैस होकर एक रैली को संबोधित किया लोगों को अलगाववादियों की बात मानने और सुरक्षाबलों का साथ न देने की धमकी दी। आतंकियों ने रैली के दौरान हाथ में पिस्टल और कंधे पर AK-47 ले रखा था। 15 मिनट के इस वीडियो में आतंकी सीएम महबूबा मुफ्ती को धमकी देते नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों से अलगाववादियों का सपोर्ट कहने के लिए कह रहे हैं। वार्निंग दे रहे हैं कि अगर किसी ने ऐसा नहीं किया तो उसे दुश्मन माना जाएगा। धमकी देने वालों ने अपना चेहरा ढका हुआ था, वे अचानक रैली में आए और लोगों को संबोधित करने लगे। वीडियो में एक आतंकी ने अपनी स्पीच के दौरान कई बार महबूबा मुफ्ती का मजाक भी उड़ाया। आतंकियों ने सीएम को भी वार्निंग देते हुए कहा- “वे जो कर रही हैं उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।” दूसरे आतंकी ने कहा, “महबूबा का नाम भी नहीं लेना चाहता। उन्होंने इस्लाम के दुश्मनों से हाथ मिलाया है।” इन आतंकियों ने कश्मीरी भाषा में लोगों को संबोधित किया। बता दें इससे पहले भी आतंकियों ने कुलगाम के काइमाह और पुलवामा के करीमाबाद की रैलियों में भी लोगों को संबोधित किया था।