खेल
क्या वेस्टइंडीज को हरा अपनी रैकिंग बचाने में आज सफल हो पाएगी टीम इंडिया?
क्रिकेट में एक गेंद और एक रन की कीमत कितनी ज्यादा होती है ये फ्लोरिडा टी20 में सभी ने देखा। लेकिन अब एक बार फिर उसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज तो नहीं जीत सकती है लेकिन इसे बराबर करने की लड़ाई भी आसान नहीं है।
19 ओवर के बाद फ्लोरिडा में जो फतह टीम इंडिया की झोली में दिख रही थी वो 6 गेंद बाद ऐसे फुर्र हो जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था। आखिरी ओवर में 8 रन भी टीम इंडिया के लिए पहाड़ बन गए और 1 रन से टीम इंडिया मैच गंवा बैठी। छक्के से मैच खत्म करने के लिए मशहूर भारतीय कप्तान एम एएस धोनी से आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना और आसान सा कैच थमा बैठे।
क्या वेस्टइंडीज को हरा अपनी रैकिंग बचाने में आज सफल हो पाएगी टीम इंडिया?
क्रिकेट में एक गेंद और एक रन की कीमत कितनी ज्यादा होती है ये फ्लोरिडा टी20 में सभी ने देखा। लेकिन अब एक बार फिर उसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी।
लेकिन आज भारतीय कप्तान को न बल्लेबाजी से गलती का मौका मिलेगा और न ही कप्तानी से, क्योंकि एक हार का मतबल है अमेरिका में सीरीज हार। टीम इंडिया के लिए साल 2016 का ये आखिरी टी20 है और वेस्टइंडीज की टीम लगातार 2 मैचों में भारत को शिकस्त दे चुकी है। वैसे फैंस की तरह धोनी इस हार को लेकर ज्यादा भावुक नहीं है और उन्होंने आज के मुकाबले में गेंदबाजों से ज्यादा जिम्मेदारी उठाने की बात कही है।
हालांकि पिछले मैच में जिस तरह दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की उससे तो यही लगता है जिसका बल्ला चलेगा जीत उसी की होगी और गेंदबाज शायद ही ज्यादा कुछ कर पाए। बहरहाल टीम इंडिया को अगर अपनी नंबर-2 की रैंकिंग बचानी है तो उसे सीरीज भी बचानी होगी, नहीं तो वेस्टइंडीज की टीम तीसरे पायदान से उछलकर भारत की रैंकिंग छीन लेगी।