अपराध समाचार
गुजरात: जूनागढ़ में ‘जय हिन्द’ अखबार के पत्रकार किशोर दवे की हत्या
- 346 Views
- August 23, 2016
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on गुजरात: जूनागढ़ में ‘जय हिन्द’ अखबार के पत्रकार किशोर दवे की हत्या
- Edit
गुजरात: जूनागढ़ में ‘जय हिन्द’ अखबार के पत्रकार किशोर दवे की हत्या
जूनागढ़: गुजरात में जूनागढ़ के जय हिन्द अखबार के पत्रकार किशोर दवे की हत्या कर दी गई है. किशोर अपने ऑफिस में थे, तब कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
पिछले दस सालों से गुजरात के राजकोट से प्रकाशित हो रहे अखबार जयहिन्द में किशोर दवे ब्यूरो चीफ थे. कल देर रात धारदार हथियार से लैस बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
किशोर का ऑफिस जूनागढ़ के वणझारी चोक इलाके में राज कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर है. जब किशोर समाचार लिख रहे थे तब कुछ बदमाश ऑफिस में घुस गए और धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया.
पूर्व सिंचाई मंत्री के बेटे पर आरोप
वहीं, किशोर दवे के भाई प्रकाश ने गुजरात के पूर्व सिंचाई मंत्री रतीभाई सुरेजा के बेटे भावेश सुरेजा पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. प्रकाश का कहना है, ‘भावेश सुरेजा पर क्लिनिक में महिला से छेड़खानी करने का आऱोप लगा था. किशोर दवे ने इस घटना को प्रकाशित किया था. इसी मामले में किशोर को कई बार धमकी भी मिली थीं.’
पुलिस के मुताबिक, किशोर के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पत्रकार किशोर की हत्या के पीछे की वजह क्या है ? पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.