देश
झालावाड़ में कई बांधों पर चल रही चादर, जयपुर में सावन की झड़ी
राजस्थान में छितराई बारिश का दौर जारी है। जयपुर व झालावाड़ में मंगलवार से ही रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है। इससे बुधवार को झालावाड़-बारां मेगा हाइवे बाधित हो गया है। कालीसिंध बांध के गेट खोलने के कारण हाईवे बाधित हुआ है। कोटा बैराज के भी दो गेट खोले गए हैं। वहीं जयपुर में मंगलवार को अच्छी बरसात के बाद बुधवार सुबह नौ बजे के बार फिर बारिश का दौर जारी हुआ। इससे शहर में कई जगह पानी भर गया।
– वहीं झालावाड़ में भी बारिश से हालात खराब हैं।
– यहां मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के पानी की लगातार आवक जारी है।
– झालावाड़ के कालीखाड़ बांध पर चादर चल रही है।
– जिले के अधिकांश बांध व जलाशय लबालब हैं।
– मंगलवार को कालीसिंध बांध के 6 गेट खोले गए थे।
– यहां से बुधवार को 96 हजार क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
– रात बांध में पानी की हुई आवक
– झालावाड़ शहर में मंगलवार को दिनभर बूंदाबांदी का दौर चला।
– उन्हैल कस्बे में तेज बारिश हुई। यहां बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। कई बार रुक रुक का तेज बारिश का दौर चला।
कालीखाड डैम से छलका पानी
– झालावाड़ के मनोहरथाना कस्बे के कालीखाड डेम पर सोमवार को हुई बारिश के बाद छलक गया।
– हालांकि इस साल यह डेम कम बारिश होने के कारण देरी से छलका है। इस डेम से लघु सिचाई परियोजना के तहत क्षेत्र के सत्तर गांवों में पानी की सप्लाई की जाती है वहीं मनोहरथाना कस्बे में भी गत दो सालों से इसी डेम द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
कोटो बैराज के भी दो गेट खोले
– कोटा बैराज के भी दो गेट खोले गए हैं।
– यहां से 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
– गेट एक फीट तक खोले हैं।
अजमेर में भी वर्षा का दौर जारी
– अजमेर की आनासागर झील का जलस्तर 12 फीट 6 इंच पहुंचा।
– आनासागर झील में मंगलवार शाम तक एक इंच पानी की और आवक हुई। सोमवार को झील का जलस्तर 12 फीट 5 इंच था, जो मंगलवार को बढ़कर 12 फीट 6 इंच हो गया। झील की पूर्ण भराव क्षमता 13 फीट है।