देश
दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान, जम्मू-कश्मीर को बताया ‘भारत ऑक्युपाइड कश्मीर’
कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर चल रही सियासी रस्साकसी के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जुबान फिसल गई. सिंह ने बात-बात में जम्मू-कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर बता दिया. हालांकि बाद में उन्होंने गलती सुधार भी ली और कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
दरअसल, दिग्विजय सिंह भोपाल में बलूचिस्तान और पीओके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को पाक ऑक्युपाइड कश्मीर की ज्यादा चिंता हैं. उनको वो धन्यवाद देते है. बधाई देते हैं. बलूचिस्तान को बधाई और धन्यवाद देते है. लेकिन हिंदुस्तान के कश्मीरियों से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.’
…और फिसल गई जुबान
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘विश्वास पैदा करना है कश्मीर में, चाहे पाक ऑक्युपाइड कश्मीर हो या फिर भारत ऑक्युपाइड कश्मीर हो. अगर यहां लोगों के मन में विश्वास कायम करना हैं तो बातचीत के जरिए ही हो सकता है. प्रधानमंत्री के बयान से हालात सुधरेंगे नहीं बिगड़ेंगे.’
हालांकि, इसके ठीक बाद दिग्विजय सिंह को अपनी गलती का एहसास हो गया. उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. कश्मीर और कश्मीरियत पर ध्यान देने की जरूरत हैं.