खेल
वैस्टइंडीज के खिलाफ आज चौथा टैस्ट खेलेगी टीम इंडिया
वैस्टइंडीज के खिलाफ आज चौथा टैस्ट खेलेगी टीम इंडिया
पोर्ट ऑफ स्पेन: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का वैस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टैस्ट में लक्ष्य कैरेबियाई जमीन पर 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करना है।
टीम इंडिया वैस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के 3 मैचों में से 2 मैच जीत चुकी है जबकि एक मैच ड्रा रहा था। भारतीय टीम के लिए यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है कि उसने वैस्टइंडीज की जमीन पर पहली बार एक टैस्ट सीरीज में 2 टैस्ट जीते हैं। युवाओं से सजी भारतीय टीम, कप्तान विराट कोहली का नेतृत्व और नए मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस सीरीज को कब्जाने के साथ अपने लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है और निश्चित ही वह आखिरी मैच जीतकर विजयी विदाई लेना चाहेगी। मैच से पहले बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने भी कहा था कि खिलाडिय़ों का हौसला काफी ऊंचा है और वह 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहते हैं।
मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट ने बल्लेबाजी क्रम में काफी फेरबदल भी किए और टीम को इसका फायदा मिला है। बल्लेबाजी क्रम में रहाणे के अलावा रविचंद्रन अश्विन के क्रम में भी बदलाव किया गया और उन्हें छठे नंबर पर मौका दिया गया। वहीं रोहित शर्मा को तीसरे टैस्ट में अंतिम एकादश में मौका दिया गया। हालांकि यह साफ है कि विराट कोहली की इस टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है।