अपराध समाचार
सीबीआई को तलाश है इस मोस्ट वॉन्टेड महिला की
- 279 Views
- August 19, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on सीबीआई को तलाश है इस मोस्ट वॉन्टेड महिला की
- Edit
नाम- अलका गोयल
पति का नाम- राजीव गोयल
जन्मस्थान – हिसार, हरियाणा
जन्मतिथि – 08 जनवरी 1965
राष्ट्रीयता – भारतीय
रंग – गोरा
उम्र – 51 साल
आरोप-
आपराधिक षड्यंत्र में भागीदारी
धोखाधड़ी, जालसाजी, आर्थिक अपराध
बैंक से 150 करोड़ से ज्यादा की रकम लेकर फरार
काले कारनामे-
चेहरे से मासूम और खूबसूरत दिखने वाली अलका गोयल नाम की इस शातिर महिला ने एक सरकारी बैंक को एक अरब से ज्यादा का चूना लगाया है. अलका ने अपने पति और ससुर के साथ मिलकर एक बैंक के साथ 157.96 करोड़ का घोटाला कर डाला. हरियाणा के पंचकूला में अलका के पति राजीव गोयल की सूर्या फार्मास्युटिकल लिमिटेड के नाम से एक कंपनी थी. अलका ने इसी कंपनी के नाम पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लोन के लिए आवेदन किया था. लोन की रकन भी छोटी मोटी नहीं थी. लिहाजा बैंक को अलका ने अपनी कंपनी के टर्नओवर की झूठी जानकारी दी. उसने बैंक को जो रिपोर्ट जमा कराई थी उसके मुताबिक वर्ष 2010 से 2012 तक उनकी कंपनी का व्यापार 1,100 करोड़ रुपये का था. इसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक ने उनका 157.96 करोड़ का लोन पास कर दिया.
लोन पास होने के बाद जैसे ही पैसा मिला, अलका गोयल फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने अलका गोयल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468 और 471 के तहत धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं. बाद में यह केस सीबीआई को रैफर कर दिया गया. मगर अभी तक अलका गोयल के बारे में पुलिस और सीबीआई को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब सीबीआई इस मोस्ट वॉन्टेड शातिर महिला को तलाश कर रही है.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.