Menu

राजनीति
15 अगस्त को अाएगा सियासी भूचाल, सिद्धू पर फैसला संभव

nobanner

15 अगस्त को अाएगा सियासी भूचाल, सिद्धू पर फैसला संभव
अमृतसर: अागामी 15 अगस्त को पंजाब की राजनीति में कई बड़े फेरबदल होने जा रहे हैं। नवजोत सिद्धू पर फैसला संभव है। अगले वर्ष होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं 15 अगस्त का दिन पंजाब की राजनीति को कई अहम मोड़ देने वाला है।

हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। सिद्धू अगर भाजपा छोड़ कर आम आदमी की टोपी पहनते हैं तो इससे आगामी विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है वहीं आम आदमी पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।

वर्तमान सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी में युवाओं की संख्या अधिक है। ऐसे में यदि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी में शामिल होने का एलान करते हैं तो पार्टी के युवाओं में नए जोश का संचार होगा। आने वाले चुनाव के लिए जो मतदाता सूची बनकर तैयार हुई है। उसमें 18 से 39 वर्ष के युवाओं की संख्या करीब 47 हजार है। इससे यह युवा वोटर किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए जीत का कारण बन सकते हैं।