Menu

खेल
IND vs WI, तीसरा टेस्ट, पांचवां दिन, पढ़ें LIVE SCORECARD

nobanner

बारिश ने तीसरे टेस्ट मैच को लगभग ड्रॉ की ओर ढकेल दिया है। शनिवार को मैच का अंतिम दिन है और देखना होगा कि कोहली की टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

पांचवें दिन का खेल दिलचस्प हो सकता है क्योंकि टीम इंडिया के पास 285 रनों की बढ़त हो चुकी है। ड्रॉ दिख रहे मैच को परिणाम में बदलने की जिम्मेदारी अब भारतीय गेंदबाजों की रहेगी।

इससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (33/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 225 रन पर समेट दी। पहली पारी में 353 रन बनाने वाली भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 157 रन बना चुकी थी।

भारत को पहली पारी के आधार पर 128 रनों की बढ़त हासिल हुई। चौथे दिन स्टंप पर अजिंक्य रहाणे (51) और रोहित शर्मा (41) नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़ चुके थे। भारत की ओर से उसके सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (28) और शिखर धवन (26) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

इससे पहले एक समय वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 3 विकेट पर 202 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी, लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने एक स्पैल में मैच का नक्शा ही पलट दिया। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 23 रन के अंदर गंवा दिए।