खेल
LIVE:रियो ओलंपिक का दसवां दिन, आज बाबर और कृष्णन पर होगी देश की निगाहें
नौवें दिन दीपा कर्माकर और सानिया-बोपन्ना की जोड़ी के पदक से चूकने के बाद आज 10वें दिन पूरे देश की नजरें ललिता बाबर और विकास कृष्णन पर रहेंगी। ललिता बाबर 32 साल बाद ओलंपिक की एथलेटिक्स के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इससे पहले 1984 में पीटी ऊषा 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें वह सेकेंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गईं थीं। ललिता 3 हजार मीटर स्टेपल चेज में भारतीय चुनौती पेश करेंगी। ललिता के पास इतिहास रचने का मौका है, आज तक कोई भी भारतीय एथलीट ओलंपिक पदक नहीं हासिल कर सका है। उनकी स्पर्धा भारतीय समयानुसार शाम 7.45 पर शुरू होगी।
वहीं दूसरी तरफ मुक्केबाजी के 75 किग्रा लाइटवेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के विकास कृष्णन का मुकाबला उजबेकिस्तान के बेकतेमिर मेलिकुजिव से होगा। विकास भी मेलिकुजिव को अपने और पदक के बीच की सबसे बड़ी बाधा बता चुके हैं। यदि विकास जीत दर्ज कर लेते हैं तो भारत के लिए एक कांस्य पदक पक्का हो जाएगा। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया जाता है।
वहीं बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु भी अपनी चुनौती पेश करेंगी और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। किंदाबी का मुकाबला के श्रीकांत का मुकाबला शाम 5.30 बजे डेनमार्क के खिलाड़ी जोरगेनशेन से होगा। वहीं पीवी सिंधु का मुकाबला चीनी ताईपेई की ताई जू यिंग से देर रात 2 बजे होगा।
शाम 6 बजे पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में रंजीत माहेश्वरी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। वहीं महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सीमा पुनिया की स्पर्धा का आयोजन भारतीय समयानुसार देर रात 5 बजे होगा।
वहीं महिलाओं की 200 मीचर फर्राटा दौड़ की हीट शाम शुरू होंगी जिसमें 6.24 बजे श्रबणी नंदा फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी।
कुश्ती के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं, कुश्ती की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 85 किग्रा वर्ग में भारत के रविंद्र खत्री आपने दांव लगाते नज़र आएंगे। उनका मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा। राउंड ऑफ 16 में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल
में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।