देश
PoK पर मोदी के बयान से बौखलाया हाफिज सईद, बताया युद्ध का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलूचिस्तान पर दिए गए बयान से जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद बौखलाया गया है। वह पीएम मोदी के भाषण से हैरान और परेशान है। उसने पीएम मोदी के भाषण को युद्ध का ऐलान करार दिया है। साथ ही आतंकी हाफिज ने कराची में आज कश्मीर के मुद्दे पर मार्च निकालने की बात कही है। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मार्च में भारत के खिलाफ आग उगल सकता है।
दरसअल, पीएम मोदी ने पीओके को लेकर कहा था कि केवल कश्मीर ही नहीं, बल्कि पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) भी भारत का हिस्सा है। इसके अलावा उन्होंने बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंधन के मुद्दे को भी उठाया था। इस बयान के बाद बलूचिस्तान के नेताओं ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया है। साथ ही बलूचिस्तान में पाक सेना के जुल्मों के खिलाफ भारत से दखल की मांग की।
PoK पर मोदी के बयान से बौखलाया हाफिज सईद, बताया युद्ध का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलूचिस्तान पर दिए गए बयान से जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद बौखलाया गया है।
बलोच नेताओं ने एक सुर में पीएम मोदी के बयान की तारीफ की है। बलोच के सबसे बड़े नेता नवाब बुगती ने भी कहा है कि पाकिस्तान की ज्यादती के खिलाफ भारत को बलूचिस्तान में दखल देना चाहिए।
वहीं पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा लहराएंगे तभी तिरंगा यात्रा सही में सफल होगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि तिंरगा यात्रा की वास्तविक सफलता तब होगी, जब हम कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहरा सकेंगे क्योंकि यह दोनों इलाके पाक अधिकृत कश्मीर में आते हैं। इसके साथ ही हमें दुनिया का ध्यान पीओके में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की ओर आकर्षित करने की जरूरत है।