Menu

देश
उड़ी हमले पर सुरक्षा समिति की बैठक: पाक को तीन तरफ से घेरेगा भारत

nobanner

आतंकवाद पर पाकिस्तान के रवैये पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यॉरिटी की बैठक ली। इस बैठक में उड़ी हमले और उसके बाद के हालात पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार बैठक में उड़ी हमले का जवाब कैसे दिया जाए इस पर भी फैसला लिया गया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान को तीन तरीके से घेरने पर फैसला हुआ है।

पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार कूटनीतिक, राजनीतिक और सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगी। साथ ही सरकार ने कूटनीतिक तरीके पर तो अमल भी शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाने पर जवाब दिया जा सकता है।

बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना चाहिए। साथ ही उड़ी हमले पर डायरेक्टर जनरल मिलिटरी इंटेलिजेंस अपने पाकिस्तानी समकक्ष को हमले के सबूत सौंपने वाले हैं।उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा के मामले पर अपने मंत्रियों से तो चर्चा कर ली है। आमतौर पर सुरक्षा से जुड़े मामलों में केंद्रीय मंत्रीमंडल से चर्चा नहीं की जाती है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार इस बार पाकिस्तान को जवाब देने के लिए कितनी तत्पर है।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व तड़के उड़ी में सेना के कैंप पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आम लोगों से लेकर राजनेता तक में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। हर भारतीय की एक मांग है कि सरकार पाकिस्तान को इस हिमाकत के लिए माकूल जवाब दे ताकि वह दोबारा इस तरह की हरकत करने से पहले दो बार सोचे।