Menu

मनोरंजन
उरी हमले पर अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया, बोले-‘बस बहुत हो गया

nobanner

उरी हमले पर अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया, बोले-'बस बहुत हो गया'

मुंबई : उरी में सेना पर हुए आतंकवादी हमले पर अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार ने कहा कि ‘बस बहुत हो गया’ और इस पर रोक लगनी चाहिए। अभिनेता ने ट्वीट कर कहा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना, आतंकवाद को रोकने की जरूरत है। बस हो गया! बहुत हो गया! जय हिंद।

Follow

Akshay Kumar

✔@akshaykumar

Heartfelt prayer for the bravehearts… This mindless terrorism needs to stop. Bus ho gaya!!! Enough is enough!!! Jai Hind.#UriAttacks

गौरतलब है कि रविवार को सेना के उरी में हुए आतंकवादी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों ने सुबह तड़के 5.30 बजे उस समय हमला किया जब सेना के जवान ड्यूटी बदल रहे थे।

सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं शाहरुख खान, शेखर कपूर, रितेश देशमुख और अदनान सामी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने उरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और हमले में शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सिने हस्तियों ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सेना का यह शिविर नियंत्रण रेखा से कुछ ही किलोमीटर दूर है जबकि श्रीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है। इस हमले में जिससे डोगरा रेजिमेंट को खासी क्षति हुयी और उसके 17 जवान शहीद हो गए जबकि 20 अन्य जवान घायल हो गए जिनमें से एक गंभीर जवान की आज मौत हो गई। उन्हें हवाई मार्ग से सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया गया और सेना यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चला रही है कि कोई और आतंकवादी नहीं बच पाए। हमले के समय जवान तंबुओं में सो रहे थे जिनमें आग लग गयी। इस वजह से अधितकर जवान हताहत हुए।