अपराध समाचार
केजरीवाल बोले- संदीप की करतूत से निराश हूं, लेकिन किसी के माथे पर लिखा नहीं होता वो गलत है
- 253 Views
- September 01, 2016
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on केजरीवाल बोले- संदीप की करतूत से निराश हूं, लेकिन किसी के माथे पर लिखा नहीं होता वो गलत है
- Edit
केजरीवाल बोले- संदीप की करतूत से AAP की विश्वसनीयता पर उठे सवाल.
अपने मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने से मचे बवाल पर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुलकर बोले. केजरीवाल ने संदीप कुमार की करतूत पर निराशा जताई, लेकिन उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए वाहवाही बटोरने से भी नहीं चूके. उन्होंने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि हम न भ्रष्टाचार करते हैं और न बर्दाश्त करते हैं. जानें केजरीवाल के वीडियो मैसेज की खास बातें.
1. कल मुझे संदीप कुमार की सीडी मिली थी.
2. संदीप की हरकत से बेहद आहत हूं.
3. संदीप ने पूरे आंदोलन को धोखा दिया.
4. बैठक में संदीप कुमार पर अगली कार्रवाई को लेकर होगा फैसला.
5. संदीप की करतूत से AAP की विश्वसनीयता पर उठे सवाल.
6. अगर मैं भी कुछ गलत करता हूं तो मुझे भी बख्शा नहीं जाएगा.
7. किसी के माथे पर गलत नहीं लिखा होता.
8. मुझे दुख है कि इस तरह के लोग हमारे बीच में थे. लेकिन हमने इस तरह के लोगों की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की.
9. संदीप ने कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया.
10. पार्टी जल्द ही संदीप कुमार के खिलाफ एक्शन लेगी.
संवाददाता सम्मेलन से जाते जाते केजरीवाल कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अपने नेताओं के गलत काम का भी बचाव करते हैं. केजरीवाल ने कहा- बीजेपी ने शिवराज सिंह को बचाया. पंजाब में अकाली नेताओं को बचाया गया. उन्होंने कहा कि इसी कारण उनकी पार्टी बाकी पार्टियों से अलग है.