मनोरंजन
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में कैंसिल किया शो, पीएम से की यह अपील!
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में कैंसिल किया शो, पीएम से की यह अपील!
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले की बॉलीवुड भी निंदा कर रहा है. आपको बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम कलाकार हैं, हम बॉर्डर पर बंदूक लेकर तो जा नहीं सकते हैं तो पाकिस्तान के लिए जो गुस्सा है हमारे दिल में, वो आक्रोश हम कैसे व्यक्त करें. हम भारतीय सेना का सपोर्ट करेंगे और इसी तरह से करेंगे.’
राजू ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने इस बार हमारे जवानों को धोखे से मारा, हमारे जवान सो रहे थे धोखा देकर उन्होंने मारा. हमारे शहीद हुए एक जवान को उनकी दादी कंधा दे रही थीं. इस सब के बाद हम पाकिस्तान जाकर हंसाए, कॉमेडी करें…ये नहीं होगा. मुझे पाकिस्तान जाने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. मैंने कराची का यह शो कैंसिल कर दिया है जो वहां 25 दिसंबर को होने वाला था.’
राजू यहीं पर नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हमारा शुरु से मजाक उड़ाता रहा है. हम जिंदा आतंकवादी भी पकड़ लेते हैं तो वे कहते हैं कि सबूत नाकाफी है. मुझे लगता है कि हम जो फाइल भेजते हैं वो पढ़ते भी नहीं होंगे और कुड़े की ढ़ेर में फेंक दिए जाते होंगे.
राजू ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी जी से कहना चाहूंगा कि अब जरूर इस पर एक्शन लें. ये उरी का हमला आखिरी हमला होना चाहिए. जहां तक एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए जो कहा है मैं उससे सहमत हूं. 125 करोड़ का देश है हमारा, एक से एक कलाकार है हमारे पास पता नहीं वहां से बुलाने की क्या जरूरत है. हमारे लोगों को काम दें, अपने हिन्दुस्तानियों को काम दें. उनके जो 5-6 कलाकार आते हैं अगर ये नहीं आएंगे तो क्या बॉलीवुड समाप्त हो जाएगा. मुझे लगता है कि इनको वापस भेज देना चाहिए.’
आपको यह भी बता दें कि कल राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. गायक अभिजीत भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. गद्दार कहते हुए ऐसे लोगों को देश से निकालने की वकालत की है. हालांकि पुलिस सुरक्षा की बात कह रही है लेकिन देश में इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि पाकिस्तान के कलाकारों को देश में काम करने दिया जाए या नहीं.
ऐसी धमकियों को देखते हुए ही कल करण जौहर ने सन्नाटे में ‘ए दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया. फिल्म अगले महीने 28 तारीख को रिलीज होनी है लेकिन मौजूदा माहौल में फवाद के चलते फिल्म के फंसने की गुंजाइश ज्यादा है.
शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होनी है. पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान इससे बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं लेकिन तनाव का ताजा माहौल माहिरा के रईस बनने की राह में रोड़ा बनकर आ गया है.
फवाद और माहिरा ही नहीं इस धमकी की वजह से भारत में शूटिंग कर रही पाकिस्तानी हीरोइन मीरा, कॉमेडी शो में काम कर रहे शकील और उस्मान, गायक आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की परेशानी भी बढ़ गई है. एमएनएस तो खुलकर पाकिस्तानी कलाकारों का पहले से विरोध करती रही है लेकिन ताजा विवाद में बीजेपी का साथ मिलने से पाकिस्तानी कलाकार ज्यादा परेशान हैं.