अपराध समाचार
छतरपुर में दीवार के नीचे दबकर तीन की मौत
- 260 Views
- September 25, 2016
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on छतरपुर में दीवार के नीचे दबकर तीन की मौत
- Edit
कच्चे मकान की दीवार गिर गई
रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लोगों की सुबह की शुरुआत एक दर्दनाक खबर से हुई. यहां एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. घटना छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के मैदनीपुरा में हुई.
दमोह जिले से खेत की कटाई के लिए आए मजदूर एक कच्चे मकान में रुके हुए थे. रविवार सुबह जब ये खाना बना रहे थे तो उसी दौरान मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे 20 लोग दब गए. इनमें से तीन लोगों की घटनास्थाल पर ही मौत हो गई जिसमें एक पांच साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. घटना में 17 लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला और घायलों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायलों से मिलने जिला कलेक्टर भी पहुंचे और मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता का भरोसा दिया.
एक हफ्ते में दूसरी घटना
मध्यप्रदेश में कच्चे मकान के गिरने और उसमें दबकर मरने की ये एक हफ्ते में दूसरी घटना है. इससे पहले झाबुआ जिले में तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी.