अपराध समाचार
पहले डोर बेल बजाई, फिर दरवाजा खोलते ही किया चाकू से हमला
- 278 Views
- September 25, 2016
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पहले डोर बेल बजाई, फिर दरवाजा खोलते ही किया चाकू से हमला
- Edit
पहले डोर बेल बजाई, फिर दरवाजा खोलते ही किया चाकू से हमला
इलाहाबाद.थाना सिविल लाइन्स अंतर्गत शनिवार रात समर सिंह (63 ) पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लोगों के आते ही चोर खिड़की से कूदकर फरार हो गया। समर सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आंखों में झोंकी मिर्ची, तबाड़तोड़ किए कई वार
– समर सिंह की बेटी यामिनी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 10 और 11 के बीच घर की डोर वेल बजी थी।
– पापा के दरवाजा खोलने पर बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया और चाक़ू से वार किया।
– दूसरा वार करने पर पापा ने हमलावर का चाकू पकड़ लिया।
– इससे उनका हाथ काफी हाथ कट गया ।
– मौका पाकर बदमाश ने उनके गले पर भी वार कर दिया और वो वहीं लहुलूहान हो कर गिर पड़े।
– इसके बाद हमलावर ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
– समर सिंह जोर-जोर बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे।
– आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर खिड़की से कूदकर फरार हो गया।
– डरी सहमी बेटी यामनी ने 100 नंबर पर फोन किया।
– मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
– पुलिस ने डॉग स्क्वाॅॅयड की मदद भी ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
– अमर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत में सुधार है।
नकली थे दाढ़ी और बाल
– घायल समर सिंह ने बताया कि जब दरवाजा खोला तो युवक दाढ़ी और बाल नकली लगाए हुए था।
– दरवाजा खोलते ही हमको अंदर धकेल कर आंख में मिर्च डाल दिया।
– चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए।
– दरवाजा अंदर से बंद कर सामान इकट्ठा करने लगा।
क्या कहते हैं एसओ
– थाना सिविल लाइंस एसओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि ये घटना तकरीबन 10 और 11 बजे के पहले की है ।
– सूचना मिलने के बाद हम सभी 15 मिनट में पहुंंच गए।
– घर में बिखरा सामान देख कर यही लगता है कि हमलावर चोरी के इरादे से आए थे।
– चोरी के मकसद में कामयाब नहीं होने पर समर सिंह को घायल कर फरार हो गए।
– वायरलेस पर सूचना दे दी गई, छानबीन चल रही, जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।