मनोरंजन
पाक कलाकारों के बचाव में आए सलमान, कहा- वे आतंकवादी नहीं
Salman Khan on call on ban on Pak artists
सलमान खान
उड़ी अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के हो रहे विरोध पर सलमान खान ने भी टिप्पणी की है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘वे कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। सरकार उन्हें वीजा और भारत में रहने देने की अनुमति देती है। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सलमान खान ने कहा, वे आतंकवादी थे ना? प्रॉपर एक्शन था।
सलमान ने कहा कि कलाकार और आतंकवीद दोनों अलग-अलग बातें हैं। क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं? कलाकार यहां वीजा लेकर आते हैं उन्हें वर्क परमिट हमारी सरकार देती है। आदर्श स्थिति तो अमन और चैन की होनी चाहिए लेकिन अब जो हुआ है तो जाहिर है एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही।
View image on Twitter
बताते चलें कि उड़ी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर सहित कई अभिनेताओं और गायकों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग उठाई जा रही है। फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’ (इम्पा) ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी थी। इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने अपने बयान में कहा था कि‘इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे।’
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.