Menu

राजनीति
पाक को झटका देने की तैयारी में मोदी, छिनेगा ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा?

nobanner

भारत पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर एक और झटका दे सकता है। पड़ोसी देश को मिलने वाले मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा भारत खत्म कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएफएन स्टेटस के रिव्यू के लिए 29 सितंबर को बैठक बुलाई है। बता दें कि भारत ने 1996 में पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दिया था। इस बैठक में वाणिज्य और वित्त मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

उरी हमले के बाद से ही भारत में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। ऐसे में भारत सरकार का ये फैसला पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ा सकता है। इस फैसले से पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्र के पास एमएफएन पर विचार करने का प्रस्ताव पहले से है।

पाक को झटका देने की तैयारी में मोदी, छिनेगा

जब पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया गया, उस वक्त स्थिति अलग थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। ये पहली बार है जब भारत पाक के एफएफएन स्टेट्स को रिव्यू कर रहा है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत पाकिस्तान को दुनिया के मोर्चे पर भी अलग-थलग करने के लिए काम कर रहा है।

क्या है एमएफएन स्टेट्स?
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों को लेकर एमएफए स्टेट्स दिया जाता है। एमएफएन स्टेट्स दिए जाने पर दूसरे देश इस बात को लेकर आश्वस्त रहता है कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था। इसकी वजह से पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है। हालांकि, बदले में पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक एमएफएन दर्जा नहीं दिया है।